The fast of Karva Chauth is a symbol of the love of husband and wife and the strong bond of married life. This day is very special for married women. In earlier times, when the king and his army went to war, the wives used to observe a fast for the well being and long life of their husbands. When her husband returned, she used to break the fast after offering prayers. Moon is considered a symbol of longevity and there is Sankashti on Chaturthi Tithi of Krishna Paksha. This is the reason why the fast is broken after offering Arghya to the moon on Karva Chauth. This fast is believed to give longevity to the husband. Watch the video Karwa Chauth Ki Puja Kis Disha Me Baith Kar Karna Chahiye ?
करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के प्रेम व दांपत्य जीवन की मजबूत डोर का प्रतीक है। यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। पहले के समय में जब राजा व उनकी सेना युद्ध करने जाते थे तो पत्नियां अपने पति की सलामती व दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत करती थी। जब उनके पति वापस आ जाते तो वे पूजा-अर्चना करने के बाद व्रत का पारण करती थी। चंद्रमा को दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर संकष्टी होती है। यही कारण है कि करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है। वीडियो में जानें करवा चौथ 2021: करवा चौथ की पूजा किस दिशा में बैठ कर करना चाहिए ?
#KarwaChauth2021